होम राज्य Tri Shakti Corps did training exercise | ​​​​​​​सेना के त्रिशक्ति कॉर्प्स ने...

Tri Shakti Corps did training exercise | ​​​​​​​सेना के त्रिशक्ति कॉर्प्स ने की ट्रेनिंग एक्सरसाइज: एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागने की ट्रेनिंग की; 17 हजार फीट से सेना ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

सिक्किम20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिक्किम में भारतीय सेना के त्रिशक्ति कोर ने ट्रेनिंग एक्सरसाइज किया जिसमे की 17,000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र से अपना शक्ति प्रदर्शन किया।सेना ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागने का अभ्यास किया। पूर्वोत्तर के इस राज्य की सीमा चीन से लगती है। त्रिशक्ति कोर ने युद्धाभ्यास का वीडियो शेयर किया जिसमें एंटी टैंक मिसाइल चीन की ओर आग के गोले उगल रहा है। प्रदर्शन में ‘एक मिसाइल-एक टैंक’ के लक्ष्य को हासिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here