
साल 1984, दिसंबर का महीना। आधी रात का वक्त था। दिल्ली में पीएम राजीव गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेता एच.आर भारद्वाज को अपने आवास पर बुलाया। भारद्वाज वहां पहुंचे तो सामने एक शख्स बैठे हुए थे। राजीव ने भारद्वाज से पूछा, इन्हें जानते हो? भारद्वाज ने कहा कि यह तो एक्टर हैं लेकिन मैं इनके पिता को जानता हूं। सामने बैठे वो शख्स थे…अमिताभ बच्चन।
राजीव ने कहा- इलाहाबाद सीट से ये चुनाव लड़ेंगे। भारद्वाज