होम राज्य Srinagar Boat Capsize; Jhelum River Rescue Operation Video Update | Jammu Kashmir...

Srinagar Boat Capsize; Jhelum River Rescue Operation Video Update | Jammu Kashmir News | श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलटी, 4 मौत: 12 से ज्यादा लोग सवार थे, इनमें बच्चे भी; 3 को बचाया बाकी की तलाश जारी

  • हिंदी समाचार
  • राष्ट्रीय
  • श्रीनगर नाव पलटी; झेलम नदी बचाव अभियान वीडियो अपडेट | जम्मू कश्मीर समाचार

श्रीनगर4 मिनट पहलेलेखक: रउफ डार

  • कॉपी लिंक
हादसा मंगलवार सुबह श्रीनगर के बटवारा इलाके में हुआ। - Dainik Bhaskar

हादसा मंगलवार सुबह श्रीनगर के बटवारा इलाके में हुआ।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में मंगलवार सुबह नाव पलटने के हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा यहां के बटवारा इलाके में हुआ। नाव 12 से ज्यादा लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी। उसमें कुछ बच्चे भी सवार थे।

SDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन में चार लोगों के शव बरामद हुए और तीन घायलों को नदी से निकाला गया है। तीनों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

झेलम नदी में जहां नाव पलटी, वहां पर मौजूद स्थानीय लोग।

झेलम नदी में जहां नाव पलटी, वहां पर मौजूद स्थानीय लोग।

लोग रोजाना नाव से झेलम पार करते थे, बाढ़ के कारण नाव पलट जाती थी
स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबाल से बाटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते झेलम के पानी का स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते नाव पलट गई।

तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।

बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हादसा वडोदरा की हरणी लेक में हुआ। स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे।

हादसा वडोदरा की हरणी लेक में हुआ। स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here