होम राज्य Samples of other spices including MDH-Everest will be tested | MDH-एवरेस्ट समेत...

Samples of other spices including MDH-Everest will be tested | MDH-एवरेस्ट समेत अन्य मसालों के सैंपल जांचे जाएंगे: हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में बैन के बाद भारत सरकार का एक्शन, इन प्रोडक्ट्स से कैंसर का खतरा

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में MDH और ऐवरेस्ट के चार मसालों की सेल पर बैन के बाद अब भारत सरकार ने फूड कमिश्नर्स से इनके सैंपल कलेक्ट करने को कहा है। मीडियो रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है। दोनों कंपनियों के इन प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने के कारण इन्हें बैन किया गया था।

इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है। हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है।

तीन-चार दिनों में सैंपल कलेक्ट हो जाएंगे, 20 दिनों में लैब रिपोर्ट
सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘देश के सभी फूड कमिश्नर्स को इस मामले को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। मसालों के सैंपल कलेक्शन की प्रोसेस शुरू कर दी गई है। तीन से चार दिनों में MDH और ऐवरेस्ट समेत देश की सभी कंपनियों की मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से सैंपल्स कलेक्ट कर लिए जाएंगे। इनकी लैब रिपोर्ट करीब 20 दिनों में आएगी।’

हानिकारक तत्व होने पर कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
भारत में फूड आइटम्स में एथिलीन ऑक्साइड के इस्तेमाल पर बैन है। भारतीय मसालों में हानिकारक तत्व पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक कार्यवाही का भी प्रावधान है। सरकार ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत स्पाइस बोर्ड से अपील की है कि वह जागरूकता फैलाए कि उत्पादों में कोई हानिकारक तत्व नहीं मिलाया जाना चाहिए।

पहले भी होती रही है सैंपलों की टेस्टिंग, इस बार ज्यादा सैंपल कलेक्ट करेंगे
सूत्रों ने ये भी कहा कि वे हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर की घटनाओं से पहले भी सैंपलों की टेस्टिंग कर रहे थे और दावा किया कि अब तक, भारतीय बाजार में उपलब्ध विभिन्न ब्रांडों के मसालों में कोई हानिकारक तत्व नहीं पाए गए हैं। यह सैंपल लेने की एक सतत प्रक्रिया है। इस बार हम पहले जो भी सैंपल ले रहे थे, उससे कहीं अधिक तेजी और अधिक संख्या में सैंपल लेंगे।

कीटनाशक है एथिलीन ऑक्साइड, इससे कैंसर का खतरा
स्पाइस बोर्ड एथिलीन ऑक्साइड को 10.7 सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर ज्वलनशील, रंगहीन गैस के रूप में परिभाषित करता है। यह कीटाणुनाशक, स्टरलाइजिंग एजेंट और कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों को स्टरलाइज करने और मसालों में माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को कम करने के लिए किया जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) एथिलीन ऑक्साइड को ‘ग्रुप 1 कार्सिनोजेन’ के रूप में वर्गीकृत करती है। यानी यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि यह मनुष्यों में कैंसर का कारण बन सकता है। एथिलीन ऑक्साइड से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसे कैंसर हो सकते हैं। पेट और स्तन कैंसर भी हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

  • 10 ग्राम सोना 243 रुपए सस्ता होकर ₹73,161 पर आया: इस महीने दाम ₹4,500 बढ़े, 2030 तक ये ₹1.68 लाख पर पहुंच सकता है

    इस महीने दाम ₹4,500 बढ़े, 2030 तक ये ₹1.68 लाख पर पहुंच सकता है|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 73,648 के स्तर पर बंद: निफ्टी में भी 189 अंक की तेजी रही, सरकारी बैंक के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े

    निफ्टी में भी 189 अंक की तेजी रही, सरकारी बैंक के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • वोडाफोन-आइडिया का FPO आखिरी दिन 1.08 गुना सब्सक्राइब: 1,260 करोड़ शेयर्स के लिए 1,357 करोड़ बोलियां मिलीं, ₹18,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

    1,260 करोड़ शेयर्स के लिए 1,357 करोड़ बोलियां मिलीं, ₹18,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी|मार्केट,Market - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • एपल 3 साल में 5 लाख भारतीयों को देगा नौकरी: अभी 1.5 लाख लोग काम कर रहे, चीन से अपनी आधी सप्लाई चेन भारत शिफ्ट करेगी कंपनी

    अभी 1.5 लाख लोग काम कर रहे, चीन से अपनी आधी सप्लाई चेन भारत शिफ्ट करेगी कंपनी|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here