होम राज्य उत्तर प्रदेश Lok Sabha Election News: How Rich Is Shivpal Singh Yadav Son Aditya...

Lok Sabha Election News: How Rich Is Shivpal Singh Yadav Son Aditya Yadav – Amar Ujala Hindi News Live

लोकसभा चुनाव समाचार: कितने अमीर हैं शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव?

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव का आपराधिक इतिहास नहीं है। वह अपने पास लाइसेंसी पिस्टल रखते हैं। राजनीति के साथ व्यापार से जुड़े हैं। उनके पास 13.6 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। पत्नी राजलक्ष्मी यादव हैं उनके पास दस लाख के गहने हैं। उन्होंने सोमवार को नामांकन कराया। नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया।

शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की चल व अचल संपत्ति 13,21,31,269 रुपये है। उनकी पत्नी राज लक्ष्मी यादव ने खुद को कंसलटेंसी कारोबारी बताया है। उनके पास 38,83,262 रुपये की संपत्ति है। आदित्य की पिछले वित्तीय वर्ष में आय 19,54,880 रुपये थी। पत्नी ने 7,15,450 रुपये कमाए थे।

Bareilly: न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति

पत्नी के पास न कार है न स्कूटी। दंपती के हाथ में 4,69,685 रुपये नकद हैं। इसमें पत्नी के 1,65,425 रुपये जुड़े हैं। आदित्य के पास ज्वेलरी 3,85,630 रुपये, एक पिस्टल 2,68,000 रुपये की है। पत्नी के पास ज्वेलरी 10,88,640 रुपये की है। 78,400 रुपये का मोबाइल है। दंपती के पास कोई भी वाहन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here