होम राज्य India successful test firing of a new version of a medium range...

India successful test firing of a new version of a medium range ballistic missile| India Missile Programme DRDO | भारत की मीडियम-रेंज मिसाइल का टेस्ट सफल: सरकार बोली-नई टेक्नोलॉजी की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी मिली; रूस S-400 मिसाइल सिस्टम की 2 यूनिट 2025 में देगा

  • हिंदी समाचार
  • राष्ट्रीय
  • भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया| भारत मिसाइल कार्यक्रम डीआरडीओ

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने मंगलवार 23 अप्रैल को मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस लॉन्चिंग से भारत को नई टेक्नोलॉजी के साथ ऑपरेशनल कैपेबिलिटी मिल गई है। ये टेस्टिंग स्ट्रैटजिक फोर्सेस कमांड के निर्देशन में की गई। ये भी बताया गया है कि ये मिसाइल अग्नि मिसाइल परिवार का हिस्सा नहीं है।

इस बीच खबर है कि रूस अगले साल तक भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम (जमीन से हवा में मार करने वाला) की बाकी बची दो यूनिट अगले साल तक दे देगा। यूक्रेन युद्ध के चलते इसकी सप्लाई में देर हो गई।

भारत और रूस के बीच 5.5 बिलियन डॉलर (करीब 46 हजार करोड़ रुपए) में 5 यूनिट S-400 मिसाइल सिस्टम देने की डील की थी। इसमें से 3 यूनिट रूस दे चुका है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here