होम राज्य Calcutta HC appeals to Election Commission to postpone election in West Bengal...

Calcutta HC appeals to Election Commission to postpone election in West Bengal Berhampur| Ram Navami violence | कलकत्ता HC की इलेक्शन कमीशन से अपील: बंगाल में रामनवमी पर जहां हिंसा हुई, वहां चुनाव स्थगित करें; बंगाल सरकार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी

  • हिंदी समाचार
  • राष्ट्रीय
  • कलकत्ता HC ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में चुनाव स्थगित करने की अपील की बरहामपुर| रामनवमी हिंसा

कोलकाता14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पश्चिम बंगाल में हिंसा का यह विजुअल BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। - Dainik Bhaskar

पश्चिम बंगाल में हिंसा का यह विजुअल BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार 23 अप्रैल को कहा कि वह बंगाल के उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव नहीं होने देगा जहां राम नवमी पर हिंसा हुई थी। कोर्ट ने चुनाव कमीशन से अपील की है कि बेरहमपुर में चुनाव को पोस्टपोन किया जाए।

वहीं, कोर्ट ने बंगाल सरकार से अपील की है कि राम नवमी पर मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई थी, उस पर रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट ने एफिडेविट के तौर पर ये रिपोर्ट मांगी है।

राम नवमी पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक अपील दाखिल की गई थी। उसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये बातें कहीं। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

पश्चिम बंगाल में सभी सातों फेज में लोकसभा चुनाव होने हैं। इलेक्शन कमीशन ने राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 920 टुकड़ियां तैनात की हैं। यहां जम्मू-कश्मीर से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

बेलडांगा में कुछ लोग छतों से पत्थर फेंकते नजर आए।

बेलडांगा में कुछ लोग छतों से पत्थर फेंकते नजर आए।

कोर्ट बोला- जहां लोग शांति से कोई त्योहार नहीं मना सकते, वहां चुनाव नहीं होने देंगे
कोर्ट ने कहा कि अगर लोग 8 घंटे के लिए भी कोई त्योहार शांति से नहीं मना सकते, तो हम इलेक्शन कमीशन से रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव न कराएं जाएं। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी, दो समुदायों के लोग आपस में लड़ रहे हैं। इन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।

रामनवमी का जूलूस निकालने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने बम भी फोड़ा।

रामनवमी का जूलूस निकालने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने बम भी फोड़ा।

18 अप्रैल को रामनवमी पर दो इलाकों में हुई थी हिंसा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर दो जगह हिंसा हुई थी। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में मस्जिद के पास से शोभायात्रा निकालने के बाद दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ। इस बीच बम फटने की भी सूचना मिली।

वहीं, मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प हुई और आगजनी की गई। हिंसा में अब तक 18 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। इसमें दो नाबालिग, एक महिला और कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद मेदिनिपुर के इगरा में भी आगजनी की घटना सामने आई।

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद मेदिनिपुर के इगरा में भी आगजनी की घटना सामने आई।

मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में घर की छत से पत्थरबाजी
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा के कुछ वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने लिखा- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। रेजीनगर में एक छत से लोगों के पत्थरबाजी करने का भी वीडियो सामने आया है।

पिछली रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ दिनाजपुर जिले में 30 मार्च 2023 को विश्व हिंदू परिषद के रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी।

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ दिनाजपुर जिले में 30 मार्च 2023 को विश्व हिंदू परिषद के रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी।

पश्चिम बंगाल में पिछले साल रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फरवरी में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी को धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने, दंगे भड़काने और उसे अंजाम देने के आरोप में पकड़ा गया।

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि NIA को जांच के दौरान हिंसा के वीडियो फुटेज मिले थे। इन्हीं से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here