बिल्सी। नगर की अधिकांश गलियों में सड़कों पर अवैध रूप से खूंटे गाड़कर पशुओं को बांधकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके चलते आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं हर समय पशुओं के चारे व उनके मल मूत्र से गंदगी फैली रहती है जिसके कारण गलियों से निकलने वाले लोगों को खाशी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी को लेकर पर्यावरण प्रेमी प्रशांत कुमार जैन इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होने कहा कि नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज स्थित मन्दिर वाली गली, मोहल्ला संख्या तीन और पांच में इन दिनों लोगों द्वारा सड़कों पर पशुओं को बांधकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे इधर से गुजरने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा है कि इसको लेकर नगर पालिका परिषद प्रशासन को कई बार अवगत कराया है। मगर पालिका प्रसाशन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। इधर पालिका के ईओ अनूप राय ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।