होम राज्य उत्तर प्रदेश संभल: भाभी-देवर ने की आत्महत्या की कोशिश, ताना बना बड़ी वजह –...

संभल: भाभी-देवर ने की आत्महत्या की कोशिश, ताना बना बड़ी वजह – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


संभल: भाभी-देवर ने की आत्महत्या की कोशिश, ताना बना बड़ी वजह

संभल में हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह के चलते महिला ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की कोशिश की। सूचना पर देवर भी जंगल में रस्सी के फंदे से लटक गया। समय रहते दोनों को परिजनों ने बचा लिया और सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों के स्वास्थ्य में सुधार है।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम रामपाल, उसकी पत्नी नंदिनी और  देवर आनंद गेहूं की कटाई कर रहे थे। रामपाल और नंदिनी के तीन बेटी हैं और कोई बेटा नहीं है। इसी बीच आनंद अपनी भाभी नंदिनी को बेटा न होने का ताना देने लगा।

इस बात पर रामपाल और उसके भाई आनंद में झगड़ा गया। ताने से परेशान नंदिनी घर पहुंची और बरामदे में कुंडे से दुपट्टा बांधकर फंदे से लटक गई। रामपाल भी पत्नी के पीछे-पीछे घर आ गया। उसे फंदे पर लटकता देख उसकी चीख निकल गई और बमुश्किल उसे बचाया।

इसके बाद रामपाल अपने भाई आनंद को बुलाने के लिए खेत पर गया, तो देखा वह पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर लटका हुआ था। रामपाल ने दराती से गमछा काटकर उसे नीचे उतारा और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी गुन्नौर लेकर पहुंचे।

वहां चिकित्सकों ने दोनों को उपचार के बाद घर भेज दिया। दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। ( परिवार की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी के नाम काल्पनिक लिखे गए हैं।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here