


बदायूं । महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर आज नगर में भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,शहर के परशुराम चौक स्थित श्री 1008 वाशुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर के तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने किया,सर्वप्रथम खवासी की बोली मृगांक जैन ने लेकर भगवान को लेकर रथ पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया, सारथी की बोली अतुल जैन ने ली एवं कुबेर की बोली विकाश जैन ने ली इंद्र की बोली अतिशय जैन,महावीर जैन ने उठाई।
शोभायात्रा का व्यापारियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा व फूलमाला डालकर स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती हुई रथ के पीछे चल रही थी।शोभायात्रा में बिल्सी उझानी बदायूं समेत अन्य जगह के जैन समाज के लोग मौजूद रहे।शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के जीवन काल से संवधित झांकिया आकर्षक का केन्द्र रही यात्रा को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया।
शोभायात्रा को सफल बनाने में विकाश जैन,सुभाष जैन,मनीष जैन,अनूप जैन,हरप्रसाद जैन,महावीर प्रसाद जैन,मुकेश जैन,मृगांक जैन,संतोष जैन,प्रशान्त जैन,मयंक जैन,नीरज जैन,विनोद जैन,आशीष जैन,लक्ष्य जैन,मधु जैन,डॉ आरती जैन,दिव्या जैन, मीरा जैन,रेखा जैन,बबिता जैन,मान्या जैन,प्रमिला जैन,इन्दु जैन,प्रिया जैन,मोना जैन,राखी जैन,स्वीटी जैन,सुनीता जैन,परी जैन,गुंजन जैन ,ममता जैन ,काजोल जैन,निखिल जैन, कुलदीप जैन,साजन जैन समेत कई लोग मौजूद रहे ।