बिसौली।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चल रही चेकिंग अभियान के दौरान आज उड़न दस्ता टीम ने बिसौली आंवला मार्ग पर गांव हतसा के निकट टाटा सफारी गाड़ी से 2,60,000 रुपए बरामद हुए हैं, टीम का नेतृत्व कर रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया चैकिंग के दौरान गाड़ी मालिक हबीब खान रुपये के बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके कारण पकड़ी गई धनराशि को आचार संहिता उल्लंघन में जब्त कर लिया गया है।