बिल्सी।कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल के पास स्थित खेड़ा देवी मन्दिर मेला के निकट एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया की मृतक का नाम धर्मेंद्र सिंह जिसकी उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही है इसके पिता का नाम हेमराज जो पास ही के गांव सिद्धपुर का रहने वाला है मृतक बीती रात सिरसल गांव में लग रहे खेड़ा देवी मन्दिर पर लगे मेले को देखने गया हुआ था।
आज सुबह एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी थी।थाना प्रभारी ने बताया की शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम को भेज दिया है। घर वालों ने बताया कि मृतक का पिछले कई वर्षों से पत्नी से विवाद चल रहा था, पत्नी मायके में रह रही थी मृतक भी गांव यदा कदा आया जाया करता था।मृतक के भाई महेंद्र ने थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है