


बिल्सी। मां अन्नपूर्णा रसोई के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर थाली में व्यंजनो का विस्तार किया गया है, आज से रसोई में थाली सिस्टम लागू करके इसमें रोटी सब्जी को बढ़ा दिया गया है।रसोई के संचालक नवरत्न वार्ष्णेय ने बताया कि आज की रसोई प्रमुख सीमेंट व्यापारी कैलाश परमानंद वार्ष्णेय एवं उनकी पत्नी कैलाशी तनुश्री वार्ष्णेय के सहयोग से की गई। रसोई में सहयोगी परमानंद वार्ष्णेय का सपत्नीक माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।इस अवसर पर सुरेश बाबू वार्ष्णेय दिनेश वाष्र्णेय डबल डी, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, महिला उत्थान समिति की अध्यक्षा प्रियंका वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय आशा वार्ष्णेय नरेश वार्ष्णेय दिनेश वार्ष्णेय ,हनी वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय ने गौरव वाष्र्णेय गणेश वाष्र्णेय सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।