उझानी। घंटाघर चौराहे के पास रेडीमेड कपड़ों के शोरूम की छत पर रखे जेनरेटर में बृहस्पतिवार शाम रहस्यमय ढंग से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख शोरूम मालिक समेत आसपास के दुकानदारों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन चौराहे पर इसे लेकर काफी देर तक भगदड़ का माहौल रहा।
हादसा शाम करीब छह बजे हुआ। पंजाबी कॉलोनी निवासी अजय बब्बर का रेडीमेड कपड़ों का शोरूम घंटाघर चौराहे के पास है। जिस समय आग लगी, तब बिजली आपूर्ति आ रही थी। शोरूम मालिक बब्बर के मुताबिक- छत पर रखे जेनरेटर में अचानक ही आग की लपटें उठती देख एक राहगीर ने शोर मचाया तो वह भी बाजार की तरफ से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आसपास के दुकानदारों ने खुद ही कोशिश करते हुए करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक जेनरेटर से जुड़े तार समेत अन्य उपकरण आग से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। शोरूम मालिक ने दमकल बुलाने को कॉल भी की, लेकिन आग पर काबू पाने के बाद फिर कॉल कर मना कर दिया। बब्बर ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो उनके शोरूम के अलावा आसपास की दुकान भी चपेट में आ जातीं। इसे लेकर बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना के बाद पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
पिछले सप्ताह गोदाम में लगी थी आग
रेडीमेड कपड़ों के शोरूम स्वामी अजय बब्बर का स्टेशन रोड से जुड़े मैंमिया मार्केट में गोदाम है। गोदाम में पिछले सप्ताह अचानक ही आग लग गई थी। उन्होंने उस वक्त पड़ोसी दुकानदार पर कबाड़ जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। कबाड़ में आग की वजह से ही गोदाम में रखे करीब 50 हजार रुपये के रेडीमेड कपड़े जल गए थे।
उझानी में जेनरेटर में लगी आग बुझाते दुकानदार। संवाद