होम राज्य उत्तर प्रदेश कल बदायूँ आ रही स्वराज की मशाल यात्रा, कम्पनी के 50 साल...

कल बदायूँ आ रही स्वराज की मशाल यात्रा, कम्पनी के 50 साल पूरे होने पर पूरे देश मे मनाया जा रहा “जोश का स्वर्णोत्सव” कृष्णा लॉन में होगा भव्य कार्यक्रम।

बदायूँ। कल बदायूँ के आर.के.रिजॉर्ट (कृष्णा लॉन) में महिंद्रा ग्रुप की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स की मशाल यात्रा पहुंचेंगी यात्रा के जनपद में पहुंचने पर आदर्श परिवार की ओर से स्वागत किया जायेगा, इसके लिये एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे जनपद सहित आसपास के क्षेत्रोँ के स्वराज ट्रेक्टर पर विश्वास जताने वाले किसानों को आमंत्रित किया गया है।

आदर्श ट्रेक्टर के सीईओ सुजीत गुप्ता ने बताया कि यह जोश है हमारी किसान भाइयों के साथ 50 सालों की मज़बूत साझेदारी का।इस लिये स्वराज परिवार ने इस आयोजन में सभी किसान भाइयों को सादर आमंत्रित किया है, उन्होंने आगे बताया कि स्वराज ट्रैक्टर्स ने अपने उत्कृष्ट कार्यों के प्रदर्शन को देखते हुए जोश का स्वर्ण उत्सव कैंपेन शुरू किया है. यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसे उत्तर भारत से शुरू किया गया है. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने राष्ट्रीय वैन कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम है जोश का स्वर्ण उत्सव. खुशी की बात है कि यह कैंपेन तब शुरू किया गया है जब इस कंपनी की गोल्डन जुबली मनाई जा रही है. इस अभियान के जरिये स्वराज ट्रैक्टर्स उन किसानों को सम्मान दे रही है जिन्होंने कंपनी की कामयाबी में अपना भरपूर योगदान दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here