बदायूं। गांधी ग्राउंड निवासी पूनम ने दृष्टि बाधित होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। हमेशा लगन से पढ़ाई करती रहीं और 67 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली। बीएसए स्वाति भारती ने पूनम को सम्मानित किया है। आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित भी किया है।
विशेष शिक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पूनम की प्रारंभिक शिक्षा समेकित शिक्षा के तहत संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में हुई। बाद में उनका नामांकन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बदायूं में कराया। पूनम के पिता रामेश्वर दयाल का एक वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। मां मजदूरी करती हैं। पूनम के हौसले को अधिकारियों ने सराहा है। इसके अलावा मोहम्मद नगर सुलरा की रहने वाली महविश लो विजन की समस्या से ग्रस्त हैं। उन्होंने भी हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।