बिसौली। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए गए।
अग्रवाल धर्मशाला में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। झाझरा के श्रीबालाजी धाम में हनुमानजी को चांदी का चोला चढ़ाया गया। इसके अलावा पंचमुखी सिंदुरिया हनुमानजी को चांदी का चोला चढ़ाया गया। यहां हनुमान जी को 51 किलो तिरंगा लड्डू का भोग लगाया गया। बड़े मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर हनुमान मंदिर के पुजारी की अगुवाई में पूजा अर्चना कर कीर्तन भजन किए गए। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झांकियां के साथ नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बुध बाजार रोड, साहूकारा, बड़े मंदिर, बीच कुआं, सराय होते हुए अग्रवाल धर्मशाला होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। नगर वासियों ने कई जगह शोभायात्रा का फूलों की बरसात कर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई। संवाद
मूर्ति की विधि विधान से की स्थापना
अलापुर। नगर में कांशीराम कॉलोनी के सामने स्थित खाटू श्याम मंदिर में बुधवार को विधि विधान से खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना की गई। इसके बाद भंडारा हुआ। राम रक्षापल गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, कमल गुप्ता, नन्हे लाल मौजूद रहे। संवाद