होम राज्य झारखंड राम नवमी पर बाबा बैधनाथ धाम में हुआ बाबा का विशेष श्रंगार,रात्रि...

राम नवमी पर बाबा बैधनाथ धाम में हुआ बाबा का विशेष श्रंगार,रात्रि में महाआरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु।

देवघर से डॉ तेजस झा की रिपोर्ट

झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ प्रसिद्ध तीर्थस्थलों और 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. ये एक ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी है.ये लिंग रावण की भक्ति का प्रतीक है. इस जगह को लोग बाबा बैजनाथ धाम के नाम से भी जानते हैं.

मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वंय भगवान विष्णु ने की थी. इस मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसलिए मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है.

आज रामनवमी पर बाबा की नगरी श्रीराम की भक्ति में डूबी नज़र आईं। आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर स्थित रामदरबार को फूलों से सजाया गया है.पूरा परिसर आज रंग बिरंगी झालरों व लाइटों से सरोबोर नज़र आ रहा है।हर तरफ जबरदस्त उत्साह है. बाबा नगरी श्रीराम की भक्ति में डूब गयी है.पूरे परिसर में राम धुन गूंज रही है।

इस अवसर पर रात्रि में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिये हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here