होम राज्य उत्तर प्रदेश उन्नाव में सीएम योगी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का...

उन्नाव में सीएम योगी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया, 103 योजनाओं का उद्घाटन किया – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


उन्नाव में सीएम योगी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया, 103 योजनाओं का लोकार्पण किया

सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले में शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को चंद्रिकाखेड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 2.40 अरब की 103 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। बुधवार साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतरा।

इसके बाद उन्होंने चंद्रिकाखेड़ा पहुंचकर पहले शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद नवोदय विद्यालय में 2.11 अरब की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यहीं पर जनसभा को भी संबोधित किया।

इसके अलावा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डमी चेक व स्वीकृति पत्रआदि का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम और भारत माता के जयघोष के साथ कहा कि अबकी बार 400 सौ पार। इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्य्क्ष शकुन सिंह, सभी विधायक, ब्लॉक प्रमुख, निकाय अध्य्क्ष आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here