बिल्सी।इस्लामनगर थाना क्षेत्र मे होली वाले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक पर सवार संभल जिले के दो युवकों सहित तीन बाइक सवार चालकों की मौत हो गई पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,,
घटना इस्लामनगर बहजोई रोड़ पर हुई जहां संभल जनपद के गांव भारतन निवासी संजू अपने दोस्त अजय के साथ अपनी बहन की ससुराल में होली खेलने उघैती कस्बे में आया हुआ था बताते हैं दोनों युवक होली खेल कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान इस्लामनगर मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवकों के अलावा दूसरी बाइक पर सवार कस्बा मंडिया धुरे की निवासी प्रमोद अपनी पत्नी गीता तथा बच्ची आरती उम्र 2 साल गंभीर रूप में घायल हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां संजू,अजय एवं प्रमोद को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया हादसे की सूचना पर दोनों परिजन अस्पताल पहुंच गए शवों को देखकर परिवारों में कोहराम मच गया है, होली की खुशियां मातम में बदल गई।