डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी के दौरान भारतीय रेसलर संगीता फोगाट ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपने कंधों पर उठाकर घुमाया। संगीता फोगाट के गोल- गोल घुमाने पर युजवेंद्र चहल को चक्कर जैसा महसूस होने लगा। इसके बाद मुस्कुराते हुए चहल ने रुकने का इशारा किया। भारतीय खिलाड़ियो का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वहीं संगीता फोगाट ने भी इस सीजन में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था।
होम राज्य Wrestler Sangeeta Phogat lifted Yuzvendra Chahal on shoulders |Sangeet Phogat- Chahal Viral...