होम राज्य Udhhav Thackeray offer Nitin Gadkari Lok Sabha Election 2024 | गडकरी को...

Udhhav Thackeray offer Nitin Gadkari Lok Sabha Election 2024 | गडकरी को उद्धव का ऑफर, MVA से इलेक्शन लड़िए: दिल्ली के सामने मत झुकिए, फडणवीस का जवाब- ये ऑफर बेहद हास्यास्पद

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने की बात कही। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने की बात कही। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महा विकास अघाड़ी (MVA) से इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया है। उद्धव ने कहा कि दिल्ली के सामने मत झुकिए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी पार्टी को मजबूत किया। उस गडकरी का नाम तक नहीं है। उद्धव ने ये बातें महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही हैं।

इस ऑफर के जवाब में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव की पार्टी का खुद बैंड बजा पड़ा है। उनका यह ऑफर बेहद हास्यास्पद है।

नितिन गडकरी और उद्धव ठाकरे की ये तस्वीर 2016 की है। इसमें उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी हैं।

नितिन गडकरी और उद्धव ठाकरे की ये तस्वीर 2016 की है। इसमें उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी हैं।

उद्धव बोले- BJP की लिस्ट में भ्रष्ट आदमी का नाम है, लेकिन गडकरी का नहीं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई, जिसे जारी हुए 4 दिन हो गए है। उस लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स के नाम आए। वो नाम आप लोगों ने पढ़े हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित और भी नाम हैं। वहीं, लिस्ट में एक नाम कृपाशंकर सिंह का भी है। वो कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में आए। कृपाशंकर पर बेनामी संपत्ति के इन्होंने ही आरोप लगाए थे। उन जैसे भ्रष्ट आदमी का नाम देश के प्रधानमंत्री के साथ पहली लिस्ट में आया है।

उद्धव ने आगे कहा कि प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे के बराबरी में जिन्होंने काम किया, उन नितिन गडकरी का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। नितिन जी छोड़ दीजिए, महाविकास आघाडी की तरफ से चुनाव लड़िए हम आपको जीताकर लाएंगे। दिखाइए महाराष्ट्र की हिम्मत, महाराष्ट्र दिल्ली के सामने कभी झुका नहीं है। आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब के सामने नहीं झुके थे, तो इनके सामने झुकेंगे। नितिन गडकरी को मैं खुला आह्वान करता हूं कि वे इस्तीफा दें और महाविकास आघाडी से इलेक्शन लड़ें।

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में कृपाशंकर सिंह का भी नाम है। वो महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। (फाइल फोटो)

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में कृपाशंकर सिंह का भी नाम है। वो महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। (फाइल फोटो)

फडणवीस ने उद्धव के बयान को बताया हास्यास्पद
उद्धव ठाकरे के इस ऑफर को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा यह ऑफर ऐसा है, जैसे गली के व्यक्ति ने अमेरिका का राष्ट्राध्यक्ष बनाने की ऑफर दिया हो। उनकी पार्टी का बैंड बजा पड़ा है। गडकरी हमारे बड़े नेता हैं। वो महाराष्ट्र के नागपुर से चुनाव लड़ते हैं।

फडणवीस ने​​​​​​​ आगे कहा कि महायुति का राज्य की सीटों पर निर्णय नहीं हुआ है। यह चर्चा जब होगी तब नितिन जी का नाम आएगा। उद्धव ठाकरे खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद हास्यास्पद है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here