होम राज्य Prime Minister Modi said – 140 crore countrymen are my family |...

Prime Minister Modi said – 140 crore countrymen are my family | लालू के बयान के बाद पर परिवारवाद का मुद्दा गर्माया: प्रधानमंत्री मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना में जनविश्वास रैली के दौरान लालू यादव के भाषण के बाद अब बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच ‘परिवारवाद’के मुद्दे पर बहस जारी है। लालू यादव ने पटना में हुई महारैली के दौरान PM मोदी के परिवार ना होने को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान कहा कि 140 करोड़ देशवासी उनका परिवार है। PM मोदी ने कहा कि जिनका कोई नहीं है उनका मोदी है और वे मोदी के हैं। वहीं केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि INDI एलाइंस के चारा चोर ने कहा मोदी का परिवार नही है। हम है मोदी का परिवार, ये नवजवान है मोदी का परिवार हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हम हैं मोदी का परिवार के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here