होम राज्य PM Narendra Modi Assam Kaziranga Park Visit Update | Arunachal Tunnel |...

PM Narendra Modi Assam Kaziranga Park Visit Update | Arunachal Tunnel | असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे PM मोदी: प्रधानमंत्री रात वहीं बिताएंगे, जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे

गुवाहाटी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 मार्च को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 8 मार्च की शाम नेशनल पार्क पहुंचेंगे और रात वहीं बिताएंगे। इस दौरान पीएम जीप सफारी पर निकलेंगे और हाथी की सवारी भी करेंगे।

डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर अरुण विग्नेश ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 7 से 9 मार्च तक काजीरंगा नेशनल पार्क आम लोगों के लिए बंद रहेगा। काजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा 1974 में मिला था और इस साल काजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है।

गृह प्रवेश सेरेमनी में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
असम में प्रधानमंत्री गृह प्रवेश सेरेमनी में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 5.5 लाख घर लाभार्थियों को सौपेंगे। शिवासागर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे और जोरहाट में जनसभा में स्पीच देंगे। मार्च को प्रधानमंत्री अरुणाचल जाएंगे, जहां वे वेस्ट कामेंग में सेला टनल का उद्घाटन करेंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here