होम राज्य Lok Sabha Elections 2024 EC Chief Rajiv Kumar Update; EVM | Fake...

Lok Sabha Elections 2024 EC Chief Rajiv Kumar Update; EVM | Fake News | CEC की पार्टियों को नसीहत-दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे: 4 सलाह दीं; बोले- वफ़ा खुद से नहीं होती, ख़ता ईवीएम की कहते हो

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 2 घंटे ज्यादा चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इलेक्शन शेड्यूल बताने से पहले कई डेटा जैसे देश में वोटर्स, फर्स्ट टाइम वोटर्स बताए। चुनाव में सिक्योरिटी की बात की। साथ ही राजीव कुमार ने शायरी के माध्यम से पार्टियों को नसीहत भी दी। बशीर बद्र के श़ेर के जरिए उन्होंने कहा कि दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे…।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने EVM पर उठाए गए सवालों का जवाब भी शायरी से ही दिया। उन्होंने कहा कि वफ़ा खुद से नहीं होती, ख़ता ईवीएम की कहते हो।

इस बार 543 सीटों के लिए चुनाव 7 फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें लोकसभा, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें लोकसभा, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

1. बशीर बद्र के श़ेर से समझाया, राजनीतिक दल गुंजाइश जरूर रखें
राजीव कुमार ने कहा कि मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि डेकोरम मेंटेन रखें। अपने भाषणों में निजी हमले ना करें। वैसे भी आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और जल्दी-जल्दी दुश्मन बनने की प्रक्रिया चल रही है। पार्टियां इतना गंदा न बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ न हो। राजीव कुमार ने बशीर बद्र का श़ेर पढ़ा…

2. CEC ने पॉलिटिकल पार्टियों को रहीम के दोहे से प्रेमभाव समझाया
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। इसके लिए खराब शब्दों की गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें, क्योंकि एक बार जब लड़ाई-झगड़ा होता है तो प्रेम का धागा टूट जाता है। जब यह टूट जाता है तो मुश्किल होती है। हमें ऐसी गांठ क्यों बांधनी है। थोड़ा प्यार और मोहब्बत के साथ कैंपेनिंग करें। राजीव कुमार ने इस पर रहीम का दोहा सुनाया…

3. CEC ने सोशल मीडिया यूजर्स से कहा- ये सिर्फ दिखावा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- जो आपके पास आया, उसके एकदम से आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। इसमें एक बहुत बड़ा झूठ का बाजार भी है। सोशल मीडिया पर आपके पास जो भी मैसेज, वीडियो आ रहा है, उसे रोककर देखें कि आगे बढ़ाने लायक है या नहीं। राजीव कुमार ने इस पर श़ेर सुनाया…

4. EVM पर सवाल उठाने वालों को जवाब
राजीव कुमार ने EVM में खामी निकालने वालों के लिए अपना लिखा श़ेर सुनाया…

ये खबर भी पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 7 फेज में:पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; मणिपुर की एक सीट पर 2 फेज में वोटिंग: नतीजे 4 जून को

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here