- हिंदी समाचार
- राष्ट्रीय
- फारूक अब्दुल्ला | नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर श्रीनगर अनुच्छेद 370 पर जाएँ

फारूक ने कहा- जम्मू-कश्मीर में वंशवादी शासन कहां है? मैं एक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव हार गया, क्योंकि लोगों ने मुझे नकार दिया था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (7 मार्च) को आर्टिकल 370 पर PM मोदी के बयान पर पलटवार किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा- अगर 370 इतना बुरा था तो मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का भाषण सुनें।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा- गुलाम नबी ने सदन में गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी। उन्होंने आंकड़ों के साथ साबित किया था कि जम्मू-कश्मीर ने गुजरात की तुलना में ज्यादा तरक्की की है। अगर 370 सचमुच जिम्मेदार था तो जम्मू-कश्मीर में इतनी तरक्की कैसे हुई?
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा- PM मोदी अपने हर भाषण वंशवाद राजनीति पर निशाना साधते हैं, जबकि भारत में आजादी के बाद से कोई वंशवादी शासन नहीं रहा है। जम्मू-कश्मीर में वंशवादी शासन कहां है? मैं एक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव हार गया, क्योंकि लोगों ने मुझे नकार दिया था।
दरअसल, मोदी आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार गुरुवार को कश्मीर के दौरे पर थे। श्रीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और उसके साथियों ने दशकों तक 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

पीएम मोदी ने गुरुवार को कश्मीर के बख्शी स्टेडियम में सभा को संबोधित किया था।
मोदी बोले- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा
PM ने कहा- आज जम्मू-कश्मीर में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए। आज जम्मू कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। यह 370 हटने के बाद हुआ। इससे फायदा जम्मू-कश्मीर को था या सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को था, यह आज जनता जान चुकी है। आज 370 नहीं है इसलिए यहां युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।
मोदी ने 6400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया
मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।PM मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- ये नया जम्मू-कश्मीर है। इसका दशकों से इंतजार था। यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है।
फारूक ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने 15 फरवरी को कहा था कि पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। इससे पहले दिल्ली-पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।
वहीं, फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी I.N.D.I.A का हिस्सा है और रहेगी। पार्टी की कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों में से 3 की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…
यह खबर भी पढ़ें…
फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए आर्टिकल 370 को लेकर पत्रकार ने सवाल पूछा था, बोले- ऐसी-वैसी चीजें करेंगे तो कैसे होगा

फारूक अब्दुल्ला ने 12 दिसंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर कहा- जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए। फारूक संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले थे।
पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर से जुड़ा सवाल पूछा था। जिस पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा वो क्या कहेंगे। फारूक बोले- उसे वहीं ले गए हैं आप लोग। लोगों के दिल तो जीतने हैं, लेकिन कैसे। जब आप ऐसी-वैसी चीजें करेंगे जिससे लोग और भी दूर जाएं तो यह कैसे होगा। पूरी खबर पढ़ें…