होम राज्य उत्तर प्रदेश Cyber Thugs Hack Dm Manoj Kumar Facebook Id In Bareilly – Budaun...

Cyber Thugs Hack Dm Manoj Kumar Facebook Id In Bareilly – Budaun News

बरेली में साइबर ठगों ने डीएम मनोज कुमार की फेसबुक आईडी हैक कर ली

साइबर अपराध
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बदायूं में साइबर ठगों ने डीएम की प्रशासनिक फेसबुक आईडी को हैक कर लिया। डीएम ने इसकी सूचना जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है। डीएम मनोज कुमार की प्रशासनिक फेसबुक आईडी से तमाम अधिकारी और जनता के लोग जुड़े हैं। उनके प्रत्येक कार्य की सूचना फेसबुक आईडी पर प्रसारित की जाती है।

रविवार सुबह उनकी फेसबुक आईडी से कुछ लोगों को मैसेज किए गए थे, तो लोग मैसेज देखकर हैरान रह गए। उन्होंने इसके बारे में डीएम को सूचना दी, जिससे डीएम ने मामला संज्ञान लेकर एक अलर्ट जारी कराया। उन्होंने कहा है कि फेसबुक आईडी के जरिये शासकीय, प्रशासकीय और व्यक्तिगत रूप से दुरुपयोग किया जा सकता है। लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here