- हिंदी समाचार
- राष्ट्रीय
- राजस्थान के अजमेर में साबरमती आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

बिहार के खगड़िया में सोमवार सुबह सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा पसराहा थाना क्षेत्र स्थित विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास हुआ।
सभी लोग जिले के चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर गांव से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान सीमेंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर और बरातियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई और मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…
आज की अन्य बड़ी खबरें…
राजस्थान के अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि घटना से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं, एक पैसेंजर ने बताया रात करीब 1 बजे वे सो रहे थे। तब ही उन्हें बहुत तेज आवाज आई। उन्होंने बाहर देखा तो पता चला कि इंजन सहित 4 कोच पटरी से बाहर हो गए है। घटना के बाद तुरंत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। पूरी खबर पढ़ें…
त्रिपुरा में बांग्लादेशी स्मगलर की BSF से संघर्ष के दौरान मौत, एक जवान भी घायल

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में एक बांग्लादेशी स्मगलर की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) से संघर्ष के दौरान मौत हो गई। BSF ने सोमवार को बताया कि इस घटना में उनका एक जवान भी घायल हो गया है। फिलहाल मारे गए शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। सिर्फ इतना पता लगा है कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है।