होम राष्ट्रीय खबरें राजस्थान के झालवाड़ में आपसी विवाद में पांच लोगों की डंपर से...

राजस्थान के झालवाड़ में आपसी विवाद में पांच लोगों की डंपर से कुचलकर मौत हो गई

कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पगारिया इलाके में किसी विवाद को लेकर दो भाइयों समेत पांच लोगों की कथित तौर पर डंपर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित घटना शनिवार देर रात हुई और अपराध के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए।

The victims are siblings Bharat Singh (22) and Dhiraj Singh (20), and Tufan Singh (33), Goverdhan Singh (28) and Balu Singh (20) of the Binnayga Fanta village.

पगारिया के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि विवाद के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here