होम राज्य उत्तर प्रदेश बरेली में रिमझिम बारिश से बदला मौसम – अमर उजाला हिंदी न्यूज़...

बरेली में रिमझिम बारिश से बदला मौसम – अमर उजाला हिंदी न्यूज़ लाइव

सार

बरेली समेत पूरे मंडल में मौसम बिगड़ गया है। शुक्रवार रात शुरू हुई रिमझिम बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह भी जारी रहा। पीलीभीत-बदायूं जिले में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की, तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

बरेली में रिमझिम बारिश से मौसम बदला

खेत में कटी पड़ी सरसों की फसल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में तीन दिन से मंडरा रहे बादल शुक्रवार शाम को बरस पड़े। देर रात तक रुक-रुककर रिमझिम होती रही। शनिवार सुबह फिर से बारिश शुरू हो गई। बदायूं और पीलीभीत में भी बारिश हुई है। बारिश के साथ हवा भी चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल तैयार खड़ी है। अगर तेज हवा चली तो फसलों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की और तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक रुहेलखंड क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता शुक्रवार की शाम को बढ़ी। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना और रिमझिम शुरू हुई। देर रात में भी यह सिलसिला जारी रहा। शनिवार सुबह को फिर रिमझिम बारिश होने लगी। बारिश से तापमान गिरावट हुई है। इससे ठंड फिर से लौट आई है।

शुक्रवार को दिनभर उच्च वायुदाब की वजह से शहर से काफी ऊंचाई से होकर बादल गुजरते रहे। अधिकतम पारा सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उन्होंने शनिवार और रविवार को तेज हवा संग बादल घिरने और हल्की, तेज बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here