गरुड़ वाहिनी दस्ते द्वारा संवेदनशील स्थानों पर ली गहन तलाशी।
मुजरिया थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनावों एवं त्योहार के दृष्टिगत हिस्ट्री सीटरों के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है,वहीँ गरुड़ वाहिनी दस्ता द्वारा संवेदनशील स्थानों पर संदिग्धों की गहन तलाशी ली जा रही है।प्रभारी निरीक्षक आरती कौशिक ने स्वदेश केसरी को बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाई गई है,



गुजरिया सर्किल क्षेत्र में बनाए गए 52 मतदान केदो में सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह के साथ मतदान केंद्रो का सघन निरीक्षण किया।संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी गरुण वाहिनी सचल दस्ता ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तथा कोल्याही स्थित प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों पर संदिग्धों की तलाशी ली गई।