विस्तार
मिर्जापुर जिले के थाना संतनगर क्षेत्र के ककरद गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर से 28 हजाप 500 नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो घरवालों ने देखा बिस्तर पर दूसरा फोन पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है मामला
ककरद कोल बस्ती निवासी राजेश कुमार मौर्य अपनी ब्रेजा कार की किश्त जमा करने के लिए सूटकेस में 28 हजार 500 रुपये रखे थे। जिसे रविवार की देर रात चोर उठा ले गए। इसके साथ ही राजेश की पत्नी अमीषा मौर्या का मोबाइल भी चोर ले गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर अपना मोबाइल फोन अमीषा के बिस्तर पर ही छोड़ दिए।
राजेश मौर्य ने बताया कि उसके घर के पास ही होलिका जलाई गई थी। उसी रात चहारदीवारी फांदकर चोर घर में पीछे से प्रवेश किए। घर में घुस कर सूटकेस खोल कर उसमें रखे पर्स से किश्त के रुपये और उसकी पत्नी अमीषा का मोबाइल चोर उठा ले गए। पत्नी अमीषा के फोन जैसा दूसरा एंड्रायड मोबाइल उसी जगह छोड़ गए।
सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो सारे दरवाजे खुले थे। वह अंदर गई तो सूटकेस भी खुला था। उसमे रखा पर्स बाहर था। उसने शोर मचाया। कुछ देर बाद छूटे मोबाइल पर फोन आने लगा। फोन करने पर मोबाइल गांव के ही एक व्यक्ति का निकला। जिसे थाना संतनगर में जमा कर तहरीर दिया गया।
उधर, गांव के ही गणेश कोल, दुलहसन, परदेशी कोल, आकाश कोल ने थाना संतनगर में अपने मोबाइल चोरी की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ऐसे में आशंका है कि संदिग्ध मिला मोबाइल चोरी की घटना कारित करने वाले चोर का है या चोर ने किसी का फोन छोड़ दिया है। थानाध्यक्ष संतनगर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही चोरी की खुलासा कर दिया जाएगा।