
बिल्सी। थाना उघैती पुलिस ने शांति भंग में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है प्रभारी निरीक्षक राजेश कौशिक ने बताया गांव बरवाड़ा निवासी दो पक्ष एक दूसरे पर लड़ाई झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराने आज थाने पहुंचे थे इसी बीच दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही झगड़ा होने लगा पुलिस ने बीच बचाब कराते हुए मामला शांत कराया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में फिर से शांति भंग की आशंका को देखते हुए एक पक्ष के हरि सिंह, अनुज, सोनू,रजनीश,दूसरे पक्ष के सतीश,चरण सिंह, के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करते हुए धारा 151 107 116 में गिरफ्तार करते जेल भेज दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपद्रवियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज ही थाना पुलिस ने पूरन पुत्र श्री राम व हरिओम पुत्र रामपाल निवासी कमालपुर बोर्ड को भी शांति भंग में गिरफ्तार करके जेल भेजा है।