बिल्सी। नगर के कुटी मंदिर पर बीती रात शिव विवाह एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर सेवा समिति की ओर से एक निर्धन कन्या का विवाह धूमधाम से कराया गया। विवाह में कमेटी के सदस्यों के अलावा व्यापारी भाइयों एवं सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।





बताया गया कि निर्धन परिवार की उक्त लड़की विवाह पहले से तय हो चुका था लेकिन विवाह से पूर्व लड़की के पिता का देहांत हो गया गरीबी के चलते विवाह की सभी तैयारियां पर ग्रहण लग गया, समिति के सदस्य कुलदीप वार्ष्णेय ने बताया की समिति ने शिवरात्रि के मौके पर एक गरीब कन्या का विवाह करने का बीड़ा उठाया हुआ था इसी क्रम में क्षेत्र में किसी गरीब परिवार की कन्या की तलाश थी समिति के कार्यकर्ताओं ने खोजबीन चल ही रही थी तभी उन्हें किसी परिचत के माध्यम से पता चला कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नागरझूना निवासी रोशनी पुत्री स्व.हरिश्चंद्र बेहद गरीब परिवार से है उसके पिता की हाल ही में मृत्यु हो गई थी उसकी शादी मुज़रिया थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घनसोली के गुड्डू पुत्र जालम सिंह के साथ तय हुई थी,लेकिन पिता के ना होने पर शादी तैयारियां में आर्थिक अड़चनें आ रही हैं।समिति ने रोशनी के परिवार से सम्पर्क कर सम्मान सहित कराने की जिम्मेदारी लेने की बात की जिसकी सहमति मिलते ही समिति के सदस्यों ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दोनों की सम्मान सहित बड़े ही धूमधाम से शादी कराई गई।शादी में कस्बे के लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया इस शादी में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की सदस्यों ने भी भागीदारी निभाई। समिति के सदस्य कुलदीप वार्ष्णेय व रजनीश शर्मा ने बताया कि 11 अप्रेल को अक्रूर जयंती के अवसर पर समिति ने 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का संकल्प लिया है।
इससे पूर्व खुशियां एण्ड पार्टी द्वारा शिव विवाह का आयोजन किया गया था। समिति की ओर से कन्या एवं वर पक्ष के लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई। लगभग ₹200000 का दहेज भी दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा इधर महाकाल सेवा समिति की ओर से शिव शक्ति भवन में शिव विवाह सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।