बिल्सी। नगर के अंबियापुर चौराहे पर बुधवार की शाम एक ई-रिक्शा चालक को उस समय कुछ दंबग लोगों ने पिटाई कर दी,जब उसने गुंडा टैक्स देने के इंकार कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायक थाना पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर की है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव बैरमई बुगुर्ज निवासी वेदप्रकाश पुत्र रामबाबू गांव से कस्बा बिल्सी के मध्य अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए ई-रिक्शा में सवारी बैठा कर काम चला रहा है।
आज शाम करीब तीन बजे वह अंबियापुर पर अपने ई-रिक्शा में कुछ सवारियों को बैठा रहा था। इतने में अंबियापुर चौराहे के आसपास घूमने वाले कुछ दंबगों ने उसके रिक्शा को रोक कर उससे रोड पर चलने के लिए रुपए मांगे। जिसपर उसने मना कर दिया। जिसके बाद दंबगों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना शुरु कर दी। मौके पर आए कुछ लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक वेदप्रकाश ने दो लोगों पर गुंडा टैक्स न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायक थाना पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है।