होम राज्य उत्तर प्रदेश आगरा तहसील में एसडीएम के सामने मां के साथ आए लोगों ने...

आगरा तहसील में एसडीएम के सामने मां के साथ आए लोगों ने बेटी को ले जाने लगे भारी हंगामा – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


मां के साथ आए लोग एसडीएम के सामने बेटी को ले जाने लगे आगरा तहसील में भारी हंगामा

आगरा सदर तहसील में हंगामा करती महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जमकर हंगामा हुआ। एक युवती को उसकी मां के साथ आए लोग एसडीएम के सामने उठाकर ले जाने लगे। बेटी मदद के लिए चिल्लाने लगी, मां पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने हस्तक्षेप किया। थाना शाहगंज से फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई।

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम नवोदिता शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। दोपहर 12 बजे करीब 30 से अधिक महिला और पुरुष सभागार में दाखिल हुए। अधिकारियों के सामने खड़ी 16 वर्षीय युवती को खींच कर बाहर ले जाने लगे। गोद में उठाकर ले जाने पर युवती अपहरण का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। खींचतान बढ़ने पर हंगामा शुरू हो गया।

सभागार में विभिन्न थानों के पुलिस व विभागों के अधिकारी माजरा समझ नहीं पाए। हंगामा के बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। सूचना पर शाहगंज थाने से पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को लेकर थाने गई। थाने ले जाते समय भी रास्ते में महिलाओं ने कार को रोक कर युवती को खींचने की कोशिश की।

महिला पर हत्या का मामला दर्ज

तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने बताया कि एक महिला और उसकी पुत्री के बीच विवाद है। महिला पर पति की हत्या का मामला दर्ज है। बेटी का कहना है कि विकलांग पिता की हत्या मां ने कराई। उधर, मां का कहना है कि मेरे पति से देवर ने वसीयत कराई। उसका नाम हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में मेरा नाम दर्ज किया जाए। बेटी को मेरे साथ भेजा जाए। बेटी ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसे कोर्ट ने दादा-दादी के सुपुर्द किया है। वह मां के साथ नहीं जाएगी। पुलिस ने बेटी को दादा-दादी के सुपुर्द किया है।

134 में से 8 शिकायतें निस्तारित

तहसील दिवस में शनिवार को 134 शिकायत आईं। जिनमें आठ का निस्तारण हो सका। 126 फरियादी मायूस होकर लौट गए। सबसे ज्यादा 38 शिकायतें राजस्व, 26 पुलिस, 14 नगर निगम, 15 ब्लॉक और आठ डूडा से संबंधित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here