
श्रीरामदेव पशु मेले में पशुओं में ऊंटों, घोड़ों और नागौरी बैलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं। यहां ऊंटों की प्रतियोगिता को देखने के लिए 7 समंदर पार से विदेशी मेहमान भी पहुंचे हैं। यही नहीं ये सैलानी यहां कॉम्पिटिशन के जज भी बने। पशुपालकों ने अपने पशुओं को अलग-अलग परिधानों और कतरन कला के जरिए सजाया है।
किसी ने ऊंट पर राम दरबार लगाया है तो कहीं ऊंट को दुल्हन की