होम राज्य Karnataka Child Marriage Case; Grandmother Arrested In Bengaluru | कर्नाटक में दादी...

Karnataka Child Marriage Case; Grandmother Arrested In Bengaluru | कर्नाटक में दादी ने नाबालिक पोती की कराई शादी: मां-बाप को बिन बताए 14 साल की बच्ची को जबरदस्ती 24 साल के आदमी संग ब्याहा

बेंगलुरु15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
14 साल लड़की की मां के सरजापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

14 साल लड़की की मां के सरजापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई। (फाइल फोटो)

बेंगलुरु के सरजापुर में पुलिस और चाईल्ड प्रोटेक्शन युनिट ने नाबालिग पोती की शादी कराने के मामले में दादी समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपी दादी ने गुरुवार (15 फरवरी) को जबरदस्ती अपनी 14 साल की नाबालिग पोती की शादी 24 साल के आदमी से करा दी। बच्ची के मां-बाप को इस बारें मे कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने नाबालिग की अवैध शादी कराने के मामले में दादी को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची की मां ने सरजापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को लड़की की दादी ने माता-पिता की जानकारी या सहमति के बिना नाबालिग की शादी कर दी। लड़की की मां ने शिकायत में कहा कि मेरी बेटी नाबालिग है और उसकी जबरन शादी हलासीनकाईपुरा के विनोद कुमार से कर दी गई। लड़की की दादी, चाची, चाचा और लड़के के माता-पिता की मौजूदगी में कैवार के यल्लम्मा मंदिर में शादी कराई गई।

पुलिस ने चाइल्ड मैरिज रिस्ट्रिक्शन एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कहा कि उन्होंने लड़की की दादी को गिरफ्तार कर लिया और दूल्हे सहित मौके पर मौजूद आठ लोगों पर ipc की धारा 366 (अपहरण) और चाइल्ड मैरिज रिस्ट्रिक्शन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है जिसके बाद अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मां और दादी के बीच भावी पति को लेकर होता था झगड़ा
जिला बाल संरक्षण युनिट की एडवोकेट गीता ने बताया कि लड़की की शादी उसकी मर्जी के बिना की गई थी। वह अभी कक्षा 8 की छात्रा है। पुजारी समेत शादी में शामिल हुए सभी लोगों को मामले में आरोपी माना जाएगा। लड़की स्कूल की छुट्टियों के कारण अपनी दादी के घर पर थी जब दादी ने शादी करने की योजना बनाई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़की की मां और दादी के बीच भावी पति के चुनाव को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। इससे उत्तेजित होकर उसकी दादी ने बच्ची के माता-पिता को बताए बिना उसकी शादी करने की योजना बनाई।

महाराष्ट्र से सूचना पर कोटा में नाबालिग को किया रेस्क्यू:बाल विवाह के बाद ससुराल में रह रही थी बालिका, राजकीय बालिका गृह में दिया आश्रय

कोटा जिले में बाल विवाह होने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से लाकर नाबालिग बालिका की शादी करवा दी गई, जिस पर चाइल्ड लाइन की टीम के साथ सृष्टि सेवा समिति की टीम ने बोरखेड़ा थाना पुलिस की मदद से बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति कोटा के समक्ष पेश किया। पूरी खबर पढ़े

प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर रुकवाया बाल विवाह:नाबालिग बेटी की कर रहे थे शादी, माता-पिता को किया पाबंद

बूंदी में रविवार (18 फरवरी) को कोर्ट के आदेश निर्देश पर प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया। प्रशासन ने बाल विवाह कर रहे माता पिता को भी विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया है। बाल विवाह को लेकर चाइल्ड लाइन बूंदी को सूचना मिली थी। इस पर बाल अधिकारिता विभाग और बाल कल्याण समिति सक्रिय हुए और विवाह रुकवाने में सफल हो पाए।पूरी खबर पढ़े

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here