होम राज्य उत्तर प्रदेश Judge Jyotsna Rai Case Questions On Suicide Note Torn Pages Of Diary...

Judge Jyotsna Rai Case Questions On Suicide Note Torn Pages Of Diary Brother Says Who Will Buy Land And Sofa – Amar Ujala Hindi News Live – Judge Jyotsna Rai:सुसाइड नोट पर सवाल…डायरी के फटे पन्ने; भाई बोला

महिला जज ज्योत्सना राय के परिवार वालों ने अब उनके सुसाइड नोट पर सवाल उठाएं हैं। उनका कहना है कि जो व्यक्ति जमीन खरीद रहा हो, सोफा खरीद रहा हो और गाड़ी खरीदवा रहा हो, वह कैसे आत्महत्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस को और गहनता से जांच करने की जरूरत है।

डायरी के जो पन्ने फाड़े गए थे, उन्हें तलाश किया जाए। पिछले दरवाजे की भी गहनता से जांच की जाए। भाई हिमांशु शेखर राय ने बातचीत में बताया कि उनकी बहन ज्योत्सना राय अक्सर मां पूनम राय से बात करती थीं। मौत से दो दिन पहले जो उन्होंने सोफा खरीदा था। उसका फोटो व्हाट्सएप किया था।




इधर हम लोग लखनऊ में जमीन देख रहे थे। वह जमीन के फोटो लेकर उन्हें व्हाट्सएप करते थे। वह फोटो देखकर उस पर मंथन करती थीं और लखनऊ के लोगों से उसके बारे में बात करती थीं। वह जमीन, आभूषण, सोफा और अन्य सामान खरीद रहीं थीं। हर रोज उनकी बात होती थी।


इस बीच कभी वह परेशान नहीं दिखीं। वह खुद कहती थीं कि लड़ाई झगड़े में कुछ नहीं रखा है। सब लोग आराम से मिलकर रहो। वह दूसरे लोगों को समझाती थीं। ऐसा व्यक्ति कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।


उन्होंने बताया कि इसमें पुलिस को और गहराई से जांच करना चाहिए। पिछले दरवाजे को दोबारा से चेक करना चाहिए। यह भी आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं, किसी जोर दबाव में सुसाइड नोट लिखवाया गया हो। पुलिस इसमें गंभीरता से जांच करे।


मां बोली- हालात आत्महत्या जैसे नहीं

मां पूनम राय ने बताया कि जब वह उस कमरे में गईं तो आत्महत्या करने जैसे हालात नहीं दिखे। उन्हें लगता है कि किसी ने गन प्वाइंट पर लेकर सुसाइड नोट लिखवाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here