होम राज्य उत्तर प्रदेश रायपुर बुजुर्ग में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह शुरू, पहले दिन महिलाओं ने निकाली...

रायपुर बुजुर्ग में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह शुरू, पहले दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में स्थित प्राथमिक स्कूल के निकट मैदान पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की शुरू होने से पहले यहां गांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यहां सबसे पहले कथावाचक शिशुपाल सिंधू ने पोथी पूजन एवं कलश की स्थापना की गई। साथ ही यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गये। उसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सबसे आयोजक आगे पोथी लेकर चल रहे थे। यात्रा पूरे गांव में घूमी, जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। कलश यात्रा भ्रमण के लिए बैंड बाजों की व्यवस्था की गई। बैंड बाजों की धुन पर बज रहे भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। इस मौके पर दरियाव सिंह, रवि शंकर, सुभाष चंद्र, सत्यपाल सिंह, नीरज कुमार, गुड्डू, रमन पाल, राकेश कुमार, मंयक बाबू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here