मुज़रिया।थाना मुजरिया पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रही है। ताजा मामला, थाना क्षेत्र के गांव सगराय के ई- रिक्शा चालक की कुछ दिन पूर्व हत्या हो जाने के बाद उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा,मृतक के परिवार में बूढ़े माता-पिता के अलावा उसका एक दिव्यांग भाई है।मृतक सत्यवीर ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था।सत्यवीर की हत्या हो जाने के बाद परिवार पर पहाड़ जैसा संकट खड़ा हो गया परिवार को गुजर बसर के लिये आमंदनी का कोई जरिया नहीं रहा। परिवार की इस पीड़ा को समझते हुए  मजरिया थाना प्रभारी रेनू सिंह ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए कल शाम गांव पहुंचकर मृतक सत्यवीर की बुजुर्ग दादी श्रीमती दुलारी को राशन सामग्री और कपड़े के साथ आर्थिक सहायता भेंट की है ।साथ ही गांव के अन्य सम्पन्न लोगों से भी परिवार का ख्याल रखने के लिये उनसे मदद की अपील की है। रेनू सिंह के इस नेक कार्य से समाज मे पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। थाना प्रभारी के कार्य की पूरे जनपद में प्रशंसा हो रही है।बताते चलें की सत्यवीर उर्फ बंटू की पिछले 4 फरवरी को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी जिसमें नाम जब दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here