
बिल्सी। नगर के भूदेवी वाष्र्णेय इण्टर कॉलेज में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने भगवान राम से संबंधित झांकियों की प्रस्तुति दी,कालेज का पूरा वातावरण मिनी अयोध्या जैसा प्रतीत हो रहा था। इस दौरान कालेज के बच्चों ने भगवान श्रीराम की अलौकिक झाँकिओं सभी का मन मोह लिया, बच्चों के इस कार्यक्रम को देखने के लिए नगर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
झाँकियों में रामायण लिखते हुए महर्षि वाल्मीकि, श्रीराम का बाल रूप, केवट भवित, अहिल्या का उद्धार, सीता स्वयंवर, रामसेतु, अशोक वाटिका, संजीवनी बूटी एवं राम दरबार आदि की झांकी प्रस्तुत की गई। बच्चों ने मेरे प्रभु राम आए है की आकृति में दीपों को जलाकर रखा गया। इस दौरान सुंदर-सुंदर रंगोली भी सजाई गई।
इस मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक सुरेश बाबू वार्ष्णेय, दिनेश कुमार गुप्ता, अवनेश कुमार, संजीव गुप्ता, शंशाक वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा समेत स्टाफ मौजूद रहा।