होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में धूमधाम से मनाया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न,...

बिल्सी में धूमधाम से मनाया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न, जगह जगह हुए भंडारे, बाजार व मन्दिरों में सजावट के साथ जले दीप,

बिल्सी।नगर में चारों ओर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया जा रहा है जहां दिन में जगह जगह लोगों ने मन्दिरों व अपने प्रतिष्ठानों पर भंडारे का आयोजन किया तो कुछ लोग पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण करते नज़र आये। लोगों ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होते ही आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया। पूरा नगर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा , इस समय पूरा नगर राम मय नज़र आ रहा है लोग एक दूसरे को वधाई दे रहे हैं तो ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभु राम की मूर्ति की तस्वीर को अपनी डीपी व स्टोरी के माध्यम से शेयर कर सुभकामनाएँ दे रहे हैं।

बिल्सी के सभी मंदिरों में पूजा पाठ के रूप में कहीं सुंदर काण्ड का पाठ हुआ तो कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं भोलेनाथ व खाटू श्याम का श्रंगार कर खुशी व्यक्त की गई।

नगर के कुटी मंदिर परिसर में अयोध्या धाम में चल रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया,जहां विधायक हरीश शाक्य चेयरपर्सन ज्ञानवती सागर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, विवेक राठी, दीपक चौहान, मोहित गुप्ता,लोकेश वार्ष्णेय,सहित सैकड़ों लोग लाइव प्रसारण के साक्षी बने, मंदिर में भगवान राम के भजन कीर्तन के बाद आरती की गई,नगर के बालाजी तिराहे से लेकर लोहा बाजार तक व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर झण्डों व झालरों से सजावट की गई है , नगर में 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जिसमें बृजेश वार्ष्णेय सुधीर सोमानी सुधीर महेश्वरी मनोज बाबू दीपक गुप्ता विकास माहेश्वरी संजीव महेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर विधायक हरीश शाक्य ने भगवान राम के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन किया गया, मां अन्नपूर्णा रसोई घर पर सर्राफा व्यापारी अभिषेक वार्ष्णेय ने अपने पुत्र के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन कराया इस दौरान आतिशबाजी भी छोड़ी गई, इस मौके पर अनिल वाष्र्णेय नवरत्न वार्ष्णेय मनीष वार्ष्णेय प्रफुल्ल वार्ष्णेय नैना वार्ष्णेय प्राची गुप्ता करुणा वार्ष्णेय,दिया वार्ष्णेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे, जैन मार्केट में दुकानदारों ने सजावट के साथ भंडारे का आयोजन किया इसमें सुमित वार्ष्णेय,लक्ष्मीकांत,टीटू जैन, दीपक कुलदीप वार्ष्णेय का सहयोग रहा, मोहल्ला नंबर दो जैन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में प्रशांत वार्ष्णेय, बंटी जैन, मयंक जैन,अभिषेक जैन, उपकार जैन, आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर ने सफाई कर्मियों के साथ लेकर पूरे बाजार में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा,फीचर लीडर स्कूल में भी यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here