- लाइफ स्टाइल के चलते चिंता और तनाव होना आम समस्या,
- चिंता और तनाव का स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव होता है।
बिल्सी। नगर के बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में इनर हीलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की मानसिक एवम् शारीरिक गुणवत्ता को इनर हीलिंग के माध्यम से अग्रिम सीमा पर पहुँचाना रहा। सेमीनार में मुख्य वक्ता रहे वेद प्रचारक आचार्य संजीव रूप ने अपने ज्ञान और अनुभव को परस्पर रखते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में ज्यादातर लोग जिस तरीके की लाइफ स्टाइल जी रहें इससे चिंता और तनाव होना आम समस्या है। जिसका हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यही नही तनाव के कारण पुरानी बीमारियों को भी ट्रिगर करने का कारण मिल जाता है। यदि आप इन परेशानियों का सामना नहीं करना चाहते तो तनाव से मुक्त रहना जरूरी है। ऐसे में इनर हीलिंग थैरेपी ही आपकी मदद कर सकती है।
डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि जब शिक्षक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी बच्चों को सही दिशा देने में समर्थ होंगे। सेमीनार में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रश्नोत्तर कर बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षण पर गहराई से मंथन किया।
इस मौके पर एमडी राहुल कुमार, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, ब्रजेश पाल सिंह, परमेंद्र सिंह, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा, केशव शर्मा, प्रशांत सिंह,अंकित सिंह, अंशु वार्ष्णेय, श्रष्टि सिसोदिया, हिना खान, अंजली, तान्या जैन, कविता वार्ष्णेय, निशा आदि ने प्रतिभाग किया।