होम राज्य jammu kashmir para cricket team captain amir husaain lone video | हाथ...

jammu kashmir para cricket team captain amir husaain lone video | हाथ नहीं हैं, पर बल्लेबाजी शानदार: जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर का जज्बा, पैरों से गेंदबाजी… देखिए VIDEO

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बल्लेबाजी करते दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन - Dainik Bhaskar

बल्लेबाजी करते दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक दिव्यांग क्रिकेटर बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। ये हैं 34 साल के आमिर हुसैन लोन, जो जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आठ साल की उम्र में आमिर ने एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। लोगों ने आमिर के पिता से कहा कि बेटा बोझ बन जाएगा। आमिर के इरादे कुछ और थे, उन्होंने हालात से लड़ने का फैसला किया। स्वीमिंग सीखी और फिर क्रिकेट खेलना शुरू किया। आमिर पैरों से गेंदबाजी करते हैं। कंधे और गर्दन के सहारे बैट पकड़कर बल्लेबाजी करते हैं। आमिर 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे । वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here