
इंश्योरेंस कंपनी की डिप्टी मैनेजर ठगी का शिकार हुई है। उसने दिल्ली में साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन सर्च कर रही जनरल इंश्योरेंस कंपनी की डिप्टी मैनेजर को 39 लाख रुपए का चूना लगा है। दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली प्रतिष्ठा गर्ग तमिलनाडु के कांचीपुरम में इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने रोहिणी साइबर पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया- लोन के लिए सर्च किया, डीटेल भरी और फंसती चली गई
प्रतिष्ठा ने पुलिस को बताया कि मुझे एजुकेशन लोन चाहिए था। इसके लिए मैं ऑनलाइन ऐसी कंपनियां सर्च कर रही थी, जो एजुकेशन लोन देती हैं। तभी मुझे Sulekha.com नाम की कंपनी का लिंक मिला। मैंने कंपनी की साइट पर विजिट की। अपनी डिटेल भरी थी। इसके बाद मुझे नकुल नाम के व्यक्ति का कॉल आया।
उसने खुद को लोन ब्रोकर बताया और कहा कि वह RS Enterprises नाम की किसी कंपनी में है। प्रतिष्ठा ने पुलिस को बताया कि नकुल के अलावा कंपनी के अन्य लोगों से भी मेरी बात हुई। कोई खुद को अकाउंटेंट बताता था तो कोई अन्य पदों पर होने की बात कहते थे। उन लोगों ने मुझे अपनी बातों में फंसा लिया था।

70 ट्रांजेक्शन में 39 लाख रुपए ऐंठे
प्रतिष्ठा ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फीस, वेरिफिकेशन चार्ज, लोन अप्रूवल फीस, एडवांस ईएमआई और एनपीसीआई अप्रूवल खर्च सहित कई सारे चार्जेज लिए। मैंने 70 बार ट्रांजेक्शन किए और 39 लाख का पेमेंट कर दिया था।
प्रतिष्ठा के मुताबिक, जब मुझे लगा कि मैं ठगी जा रही हूं तो मैंने इन लोगों से अपना पेमेंट वापस मांगा, लेकिन इन लोगों यह कहते हुए रुपए वापस देने से इनकार कर दिया कि यह नॉन-रिफंडेबल है।
प्रतिष्ठा की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें…
10 बातों के झांसे में न आएं, साइबर फ्रॉड से बचे रहेंगे

एडवांस टेक्नोलॉजी जहां लोगों के काम को आसान बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ये लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है। आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सुनाई देते हैं। हाल ही में एक मशहूर एक्टर भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
तेलंगाना में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम:MP-महाराष्ट्र फेक न्यूज फैलाने वाले राज्यों में आगे; गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

देश में साइबर क्राइम के मामले में तेलंगाना सबसे आगे हैं। यहां हर तरह के साइबर क्राइम दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा होते हैं। 2022 में तेलंगाना में बैंकिंग फ्रॉड के 3223, OTP फ्रॉड के 2179 और साइबर ब्लैकमेलिंग के 234 केस दर्ज किए गए। पूरी खबर पढ़ें…