बिल्सी। श्री रामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण आज भाजपा नेता प्रदीप कुमार चौहान ने क्षेत्र के गांव पालपुर में पंहुच कर ग्रामवासियों तक पहुंचाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी लोग भजन कीर्तन करें एवं मंदिरों में दिए जलाकर दीपावली के उत्सव की तरह मनायें।
इस मौके पर चरन सिंह, बाबूराम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बिल्सी नगर की साहूकारा बस्ती, मौहल्ला नंबर तीन से प्रारंभ किया गया। सभी सनातनी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि इस राम काज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और 22 जनवरी को दीवाली जैसे उत्साह से इस ऐतिहासिक पल को मनाएं।