होम राज्य उत्तर प्रदेश 21 करोड़ की लागत से बिनावर-बिलहट-मूझाग रोड का चौड़ीकरण होगा – बदायूँ...

21 करोड़ की लागत से बिनावर-बिलहट-मूझाग रोड का चौड़ीकरण होगा – बदायूँ समाचार

21 करोड़ की लागत से होगा बिनावर-बिलहट-मूजाहाग मार्ग का चौड़ीकरणबदायूं।

जर्जर हालत में है ये सड़क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं जिले में जल्द ही करीब 21 करोड़ की लागत से बिनावर-बिलहत-मूसाझाग मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होगा। इसके लिए शासन ने पहली किस्त के रूप में 5.11 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिले थे।

शुक्रवार को प्रदेश के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया। जिसमें जिले में बिनावर-बिलहत-मूसाझाग रोड के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए 20.44 करोड़ में से प्रथम किस्त के रूप में पांच करोड़ 11 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में विधायक ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इससे निश्चित तौर पर क्षेत्र में विकास रास्ता खुलेगा।

लोगों ने ये कहा

बिनावर के पंकज गुप्ता ने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण से क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। अब सड़क के लिए शासन से धनराशि भी मिल गई है। मार्ग बन जाने से सभी लोगों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here