होम राज्य उत्तर प्रदेश हॉर्न बजाने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा,पुलिस को दी सूचना

हॉर्न बजाने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा,पुलिस को दी सूचना

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन स्थित आर्य समाज मंदिर के निकट रविवार को एक ई-रिक्शा चालक को कुछ दंबग युवकों ने उस समय पीटकर घायल कर दिया। जब उसने रिक्शा निकलने के लिए हॉर्न को बजाया था। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी इकरार अहमद पुत्र इसरार नगर में ई-रिक्शा चलाता है। आज दोपहर करीब तीन बजे अपना ई-रिक्शा लेकर आर्य समाज मंदिर के पास से गुजर रहा था। तभी सड़क पर बीच में नगर के मोहल्ला संख्या चार के कुछ दंबग लोग खड़े थे। जैसे की उसने हॉर्न को बजाकर निकलने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसे रिक्शा से उतार लात-घंसों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित इकरार अहमद ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here