होम राज्य उत्तर प्रदेश राम काज कीजे बिन,मोहे कहाँ विश्राम सियापति रामचन्द्र की जय के साथ...

राम काज कीजे बिन,मोहे कहाँ विश्राम सियापति रामचन्द्र की जय के साथ पंचम दिवस संघ कार्यकर्ताओं ने बांटे निमंत्रण पत्र,

बिल्सी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिये नगर वासियों को अक्षत के साथ निमंत्रण पत्रक बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पंचम दिवस संघ कार्यकर्ताओं ने नगर के साहूकारा बस्ती,व मौहल्ला नंबर 3,में निमंत्रण पत्रक के साथ अक्षत व राम मंदिर का चित्र भी दिया गया।

इस दौरान सभी लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि इस राम काज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और 22 जनवरी के दिन को दीपावली उत्सव की तरह मनायें ।

इस दौरान दीपक माहेश्वरी,प्रदीप वार्ष्णेय,राहुल शर्मा,अखिल मालपाणी, अवधेश लड्डा, डी के वार्ष्णेय,शैलेन्द्र शर्मा,मुकेश शर्मा,गगन राठी,संजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here